Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

राजा के कान तक पहुंची अवैध उत्खनन की शिकायत

0 13

घूम-घूमकर माईनिग दल ने मारा छापा

जबलपुर दर्पण। खनिज विभाग के अमले द्वारा आज कलेक्टर डॉ. इलैय्या राजा टी. के निर्देश एवं खनि अधिकारी पी. के. तिवारी के मार्गदर्शन पर तहसील पाटन क्षेत्र से प्राप्त रेत खनिज के भण्डारण एवं अवैध खनन की जाँच की गयी l ग्राम जटासी तहसील पाटन से प्राप्त रेत भण्डारण की शिकायत की जाँच की गयी l जाँच दौरान कोई व्यक्ति एवं वाहन मौके पर नहीं पाए गये है पूर्व में उक्त स्थान पर रेत खनिज के अवैध भण्डारण के प्रकरण बनाये गये है जिसमे जप्त 02 वाहन वर्तमान में थाना कटंगी की अभिरक्षा में खड़े है l जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय कलेक्टर जबलपुर में प्रचलित है l
सी.एम्. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत की जाँच हेतु ग्राम कटरा बेलखेड़ा तहसील पाटन जाँच दल उपस्थित हुआ l जाँच दौरान ग्राम कटरा बेलखेड़ा के खसरा क्र. 62 शासकीय भूमि पर रेत खनिज का अवैध भण्डारण पाया गया है l मौके पर लोगों द्वारा बताया गया की उक्त स्थान पर रेत खनिज का भण्डारण ग्राम कटरा बेलखेड़ा निवासी रिंकू सिंह, आकाश सिंह, अजय सिंह, अतुल सिंह एवं रामनरेश सिंह के द्वारा किया जाता है एवं इन्ही लोगो के ट्रेक्टर से रेत का व्यापार किया जाता है l मौके पर लगभग 20 ट्रेक्टर ट्राली रेत (लगभग 60 घन मी.) भंडारित पायी गयी है l जिसे मौके पर जप्त कर ग्राम कोटवार की सुपुर्दगी में दिया गया l अवैध भंडारनकर्ताओ के विरुद्ध खनिज रेत के अवैध भण्डारण का प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है l साथ ही जबलपुर कटनी मार्ग पर खनिज का परिवहन कर रहे वाहनों की जाँच की गयी जिसमे लगभग 13 वाहनों को चेक किया गया जिसमे खनिज अनुसार रॉयल्टी पायी गयी थी l
उक्त कार्यवाही खनि निरीक्षक दीपा बारेवार एवं अभिषेक पटले के द्वारा की गयी जिसमे खनिज सिपाही अंकित उपस्थित रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.