जबलपुर दर्पण। राज्य सभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तन्खा ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 17 सितम्बर 2022 दिन शनिवार को जस्टिस तन्खा मेमोरियल द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के स्कूल की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मानस भवन जबलपुर में सायं 6:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश माननीय संजय किशन कोल एवं सुप्रीम कोर्ट के ही माननीय न्यायाधीश जे. के. माहेश्वरी जी सम्मानित अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश जस्टिस श्री रवि मलिमथ जी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जबलपुर शहर के गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्धजन सम्मलित होंगे। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जावेगा। श्री तन्खा ने बताया कि दिनांक 18 सितम्बर 2022 दिन रविवार को भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री जे. के. वर्मा जी के जीवन पर व्याख्यानमाला मानस भवन में सुबह 10ः30 बजे आयोजित की जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उप राष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनकड़ जी, मुख्य वक्ता के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कोल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश माननीय जस्टिस श्री जे. के. माहेश्वरी जी करेंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश माननीय जस्टिस रवि मलिमथ रहेंगे । कार्यक्रम का आयोजन जस्टिस वर्मा मेमोरियाल कमेटी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें वार कांसिल आफ इण्डिया, राज्य अधिवक्ता परिषद एवं जबलपुर के समस्त बार एसोसियेसनो भी सह आयोजक है ।
श्री तन्खा ने इस अवसर पर कहा कि दोनो दिन जबलपुर के लिये अत्यंत गौरवशाली दिन होंगे। जिसमें न केवल शहर के बल्कि पूरे प्रदेश से अधिवक्तागण, प्रबुद्धजन एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाऐ अपनी उपस्थिति देंगे। प्रेसवर्ता में श्री तन्खा जी के साथ जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, उच्चन्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय वर्मा, हाई कोर्ट एडवोकेट बार के अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आर. के. सिंह सैनी, पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर, अधिवक्ता वरूण तन्खा रोटरी क्लब के बलदीप सिंह मैनी, अधिवक्ता अशोक गुप्ता उपस्थित रहे।