शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब वंचित:नेता दे रहे भाषण,अधिकारी दे रहे,तारीख पर तारीख
जबलपुर दर्पण दमोह ब्यूरो। शासन द्वारा प्रदेश की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए कितने भी प्रयास किये जाय लेकिन गरीब परिवारों को शासन की योजना का लाभ नही मिल पाता ऐसा ही मामला जबेरा जनपद पंचायत का हे जहां आकासिम्क बीमारियों के चलते मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी ने सात माह पहले राष्ट्रीय परिवार सहायता के लिए आवेदन किया था। जिसका लाभ पीड़ित व्यक्ति को आज तक प्राप्त नहीं हो पाया। जब इस विषय मैं संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना है कि आपके खाते में पेमेंट पहुंच गया है लेकिन एक दो बार हितग्राही ने बैंक में जाकर चैक करवाया लेकिन खाते में कोई भी राशि नहीं आई थी। इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दो बार करने के बाद कोई सुनवाई नही हुई लाभ पाने के लिए बार बार आफसो के चक्कर लगाने पड़ रहे है। इस संदर्भ में जिला पंचायत दमोह में प्रभारी विकास श्रीवास्तव का कहना है हमारे यहां कोई भी प्रकरण पेंडिंग नही है सभी प्रकरणों को आगामी कार्यवाही हेतु भोपाल भेज दिया गया है यह राशि वही से खातों में डाली जाती है इस संदर्भ में और अधिक जानकारी भोपाल से लेकर उपलब्ध करा दूंगा।