खितोला थाना क्षेत्र के 3 घरों के ताले तोड़कर एक घर में दिया वारदात को अंजाम:सोने चांदी नगदी लेकर रफू चक्कर हुए चोर

जबलपुर दर्पण नप्र। खितोला थाना क्षेत्र में सूने घर में चोरो ने धावा बोलकर लाखों रूपये के सोने चांदी नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। खितोला थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार अर्जुन प्रसाद कुर्मी ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि परिवार के साथ वह अपनी ससुराल गया था सुवह लगभग 4 बजे भतीेजे अजय पटैल ने फोन पर बताया कि चाचा तुम्हारे घर पर चोरी हो गयी है। सूचना मिलते ही तुरंत घर आकर देखा कि पेटी तथा आस पास रखे डिब्बे,ड्रम में लुका छिपा कर रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी गायब थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। आसपास तलाश करने पर एक खेत में पेटी पड़ी मिली। उसके पड़ौस मे रहने वाले रामसुजान पटैल,तुलसीराम पटैल के घरों के ताले काटे गये है तथा सामान बिखरा पड़ा है दोनो के घर से कोई भी चीज चोरी नहीं हुयी है रिपेार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



