24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा:नाती ही निकला दादा का हत्यारा
बजाग संवाददाता कमलेश पाठक। थाना बजाग पुलिस ने सैलवार गांव में बीते दिन शुक्रवार को हुई बुजुर्ग की हत्या, मामले में उसके नाती रंजीत उईके को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।पुलिस ने हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया है।
आरोपी ने नदी में जाकर छिपाई थी कुल्हाड़ी-थाना प्रभारी बी के पंडोरिया ने बताया कि शुक्रवार को सैलवार गांव के शिव कुमार मरकाम ने जानकारी दी कि उसके ससुर बैसाखु उईके कि अज्ञात व्यक्ति ने गला काट कर हत्या कर दी है।
पिछले दस साल से ससुर साथ रह रहे थे पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पूछताछ की तो परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर आशंका जताई थी पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर नाती रंजीत उईके से पूछताछ की तो पता चला कि उसने कुल्हाड़ी मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था । पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सिलगी नदी से कुल्हाड़ी बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।।