अवैध 300 पाव देशी शराब एक्सिस वाहन सहित जप्त, आरोपी हुआ फरार

जबलपुर दर्पण नप्र। ग्वारीघाट थाना प्रभारी श्रीमती भूमेश्वरी चौहान से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुंदन लाल गोंड़ गौर तिलहरी बिलहरी अपनी एक्सिस क्र एमपी 20 एसयू 0353 से अवैध देशी शराब बोरियों में रखकर छिवला भटौली तरफ आ रहा है सूचना पर दबिस देते हुए ग्राम तिलहरी बिलहरी रोड में नाकाबंदी कर एक्सिस को रोकने का प्रयास किया तो एक्सिस का चालक वाहन छोडकर झाडियों मे घुसते हुये भागने मे सफल हो गया,सुजकी वाहन के पैरदान में 2 बोरियॉ रखी मिली,चैक करने पर दोनों बोरियो मे 250 पाव एवं डिक्की के अंदर 50 पाव देशी शराब रखी पायी गयी। 300 पाव देशी शराब एवं परिवहन मे प्रयुक्त सुजकी वाहन जप्त करते हुये सुजकी वाहन के चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।