नदी किनारे पेड़ पर लटकते युवक का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बनाया पंचनामा।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। कोतवाली थाना अंतर्गत संजय निकुंज के पास नदी किनारे लगी एक पेड़ पर युवक का लटकता हुआ अज्ञात शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई, लटकते हुए युवक के शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है, जिससे मामले को लेकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। जानकारी में बताया गया कि जिला मुख्यालय स्थित संजय निकुंज के पास नदी के किनारे लगी एक पेड़ में सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। लटकती शव को देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं, क्योंकि मृतक युवक के दोनों पैर जमीन से सटे हुए हैं,जिससे प्रथम दृश्य में आत्महत्या प्रतीत नहीं होती।घटना के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लटकता हुआ युवक की शव को कब्जे में लेकर मौके पर पंचनामा बनाया और पीएम कराने जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी, फिलहाल पुलिस जांच के बाद व युवक की शिनाख्त के बाद ही आगे की जांच में हत्या या आत्महत्या की गुथी सुलझेगी। पुलिस पूरे मामले को लेकर मामला दर्ज कर जांच कर रही हैं।



