थानेगांव नल-जल योजना की टंकी के धराशाई होने के मामले में उपयंत्री उद्दे को किया निलंबित

बालाघाट जबलपुर दर्पण । बालाघाट जिले की लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम थानेगांव में 75 लाख 80 हजार रुपए लागत की नल-जल योजना में 16 लाख 08 हजार रुपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय टंकी के 28 अगस्त की शाम को धसकने एवं धराशाई होने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जबलपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री एच एस गौड़ ने लांजी के उपयंत्री श्री बीएल उद्दे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्राम थानेगांव की नल-जल योजना की टंकी का निर्माण कार्य उपयंत्री श्री बीएल उद्दे की देखरेख और निरीक्षण में में. रायसिंह एंड कंपनी द्वारा किया गया था। उपयंत्री श्री उद्दे द्वारा अपने कार्यों में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके कारण विभाग की छवि धूमिल हुई है और शासन को वित्तीय हानि हुई है। उपयंत्री श्री बीएल उद्दे द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में बरती गई लापरवाही के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी परियोजना मंडल कार्यालय छिंदवाड़ा नियत किया गया है।



