डिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश
शहपुरा पुलिस थाना स्टाफ ने किया शस्त्रों का पूजन

डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा पुलिस थाने में विजय दशमी के पावन अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर शस्त्र सहित वाहनों की पूजा अर्चना की गई। शहपुरा एसडीओपी प्रदीप विश्वकर्मा, शहपुरा थाना प्रभारी अखलेश दाहिया सहित थाने के पुलिस द्वारा विधि विधान के साथ मंत्र उच्चारण के बीच शस्त्रों का पूजन किया। गौरतलब है कि असत्य पर सत्य की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत दशहरे के दिन पूरे विधि विधान के साथ मंत्र उच्चारण की बीच शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, तत्पश्चात वाहनों की पूजा पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया शस्त्र पूजन पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस का अमला मौजूद रहा।



