अमेरिका में आतंकी साजिश रच रहा युवक गिरफ्तार
अमेरिका। एफबीआई के स्पेशल एजेंट जैकलीन मैगियर के मुताबिक, आरोपी ने न सिर्फ इन सामानों को इकट्ठा किया था, बल्कि वो इनको जोड़कर विस्फोटक सामग्री बनाने का काम भी शुरू कर चुका था। एफबीआई ने बताया कि उसके पास से कई बंदूकें भी बरामद हुई हैं। आरोपी पर जो चार्ज लगाए गए हैं, वो फिलाडेल्फिया में आतंकवादी गतिविधियों के लिए लगे अब तक के सबसे गंभीर चार्ज हैं।
फिलाडेल्फिया के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी लैरी क्रैसनर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-एफबीआई की जॉइंट टेररिजम टास्क फोर्स की वजह से आज काउंटी में एक बड़ा आतंकी हमला टल गया। ये हमला एक विकृत सोच के नाम पर प्लान किया जा रहा था, जो असल में किसी भी धर्म के लोगों की मानसिकता, विचारों या मान्यताओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।
फिलाडेल्फिया के युवक के खिलाफ जांच तब शुरू हुई जब एफबीआई को उसके कटिबात-अल-तव्हीद-वल-जिहाद आतंकी संगठन से जुड़े होने के संकेत मिले थे। अल-कायदा से संबंध हैं। इसके बाद एफबीआई ने टीनएजर की पहचान कर उसके खिलाफ जांच शुरू की। इस दौरान उसकी जासूसी भी की गई।
जब एफबीआई को कंफर्म हो गया कि युवक आतंकी गतिविधियों में लिप्त है, तो पुलिस बल उसके घर पहुंचा जहां उसे गिरफ्तार कर तलाशी ली गई। युवक के खिलाफ जो आरोप तय किए गए हैं, उनमें मास डिस्ट्रक्शन से जुडे़ हथियार रखने, साजिश रचने, तबाही मचाने की कोशिश करने, अपराध करने, हथियार रखने, शहर में आतंक फैलाने की कोशिश करने और दूसरों की जान खतरे में डालने के चार्ज शामिल हैं।