लाखों रुपए की लागत से बना सामुदायिक शौचालयों में लटक रहे ताले

शौचालय बनाने के बाद अब आगे की कार्य योजना तैयार नहीं।
नंदकिशोर ठाकुर,डिंडोरी ब्यूरो। जिले भर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च करके गांव गांव सहित कस्बों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। बताया गया कि बनने के बाद से ही इन लाखों रुपए की लागत से बने शौचालयों में ताले लटके नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले भर के प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य करवाया गया है, जहां अधिकतर ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य पूरे भी हो चुकें है लेकिन अधिकतर शौचालय में ताले लटके नजर आ रहे हैं। जिससे गांव सहित आसपास गांव से पहुंचे लोगों को सामुदायिक शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा ,जिम्मेदार लोग भी इस ओर कोई ठोस पहल नहीं कर रहे , जिससे लोगों रूपए की लागत से बनी शौचालय अनुपयोगी साबित हो रहे हैं।
लाखों की लागत से हुआ है निर्माण कार्य।
गांव गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी अभी जिम्मेदारों के पास आगे की कार्य योजना तैयार नहीं है, जिससे लाखों रुपए के शौचालय अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। इन सामुदायिक शौचालयों के उपयोग व देखरेख करने वाला भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है, जिससे लाखों रुपए के शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा। आरोप लगाया गया कि जिले के कई ग्राम पंचायतों के द्वारा करवाया गया समुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य आज तक अधूरे पड़े हैं, कई सामुदायिक शौचालयों में अभी तक पानी की व्यवस्था भी नहीं कराई गई है, जिससे लाखों रुपए के शौचालय अनुपयोगी साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने शौचालयों के उपयोग कराने सहित आगे की कार्य योजना तैयार करने की मांग की गई है, ताकि शौचालयों का उपयोग किया जा सके। गौरतलब है कि जिले के कई ग्राम पंचायतों ने चिन्हित स्थान में समुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य न कराकर अपनी मनमर्जी के स्थानों में शौचालय का निर्माण कार्य करवाया गया है, गांव से दूर होने के कारण कई शौचालय आंगे चलकर अनुपयोगी साबित होंगे।



