स्कूल में फ्लेमलेस कुकिंग काम्पटीशन का किया आयोजन

जबलपुर दर्पण। स्मॉल वंडर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के फेस्ट में बिखरे नवरंग जायके के संग-महिला दिवस एवं रंगों के पर्व होली के उपलक्ष्य में स्मॉल वंडर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं ऊर्जा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय परिसर में नवरंग फेस्ट के अंतर्गत फ्लेमलेस कुकिंग काम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 18 और18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को नि:शुल्क भागीदारी का अवसर प्रदान कर मीठे एवं नमकीन दोनों स्वाद में अपनी पाक कला के कौशल की प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया गया, दिन की शुरुआत होते ही हर मां का पहला काम होता है अपने बच्चों के टिफिन में स्वादिष्ट, पोषक और रुचिकर भोजन रखना। इसी श्रृंखला में वर्तमान परिवेश की कामकाजी एवं घरेलू महिलाओं की दिनचर्या में सामंजस्य बैठाने एवं नवीनतम व्यंजनों के साथ पाक कला के कौशल में वृद्धि करने हेतु फ्लेमलेस कुकिंग का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायकों की भूमिका श्रीमती सारिका दीक्षित – फ़ूड इंस्पेक्टर ,श्री मोनीश अग्रवाल -स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट,श्री मति प्रियंका कलचुरी अग्रवाल और श्री मति सुस्मिता बैनर्जी-फाउंडर डायरेक्टर हाइलाइटर ट्रेंड सोशल सर्कल ने निभाई, विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः मीठे और नमकीन दोनों श्रेणियों में पुरुष्कृत किया गया,
मीठे में-प्रथम – द्वितीय-तृतीय और नमकीन में -प्रथम -द्वितीय-तृतीय नवरंग फेस्ट में स्वाद के साथ बिखरे कला, गीत, संगीत, नृत्य, भारतीय संस्कृति और अभिनय के रंग। विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शक दीर्घा का मन मोह लिया, श्री मुकेश चौधरी एवं साथी कलाकारों द्वारा ब्रज की होली की भावमयी प्रस्तुति कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही। विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई मधुबनी पेंटिंग्स, फोटो फ्रेम , टाई एंड डाय के दुपट्टो एवं अन्य हस्तकला की सुंदर वस्तुओं ने हस्तकला का जीवंत स्वरूप प्रस्तुत किया। विभिन्न गेम्स एवं फूड स्टॉल्स का लुत्फ उठाते हुए अभिभावकों ने संपूर्ण कार्यक्रम को दिल से सराहा। शाला की डायरेक्टर श्रीमती पूनम अग्रवाल ने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं के बाद नए सत्र के आगाज से पूर्व प्रतिवर्ष मार्च के महीने में शाला परिवार द्वारा इस तरह के फेयर का आयोजन कर विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया जाता है। इस आयोजन में शाला की चेयरपर्सन श्रीमती नंदिनी अग्रवाल ,डायरेक्टर श्रीमती पूनम अग्रवाल ,प्रिंसिपल श्रीमती संगीता ग्रोवर ,वाइस- प्रिंसिपल श्री विलियम डायस, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती मोना चौकसे ,किड्स जोन प्राचार्या श्रीमती सुमिता दवे, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर श्री अनिल कुमार रजक, मीडिया प्रभारी श्री राम किशोर सोनी, एडमिशन इंचार्ज श्रीमती अंजू बुमराह, हिंदी प्रवक्ता श्रीमती श्वेता अग्रवाल उपस्थित रहे।



