जिले में खनन माफिया व मिलावटखोरों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: कलेक्टर रत्नाकर झा

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिससे अवैध खनन एवं परिवहन में पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उक्त बातें कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी महेश मण्डलोई, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर रमेश मरावी, जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए पात्र हितग्राहियों को ही केरोसीन वितरण करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने इस अवसर पर आबकारी विभाग की समीक्षा की और शराब का अवैध विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। आयोजित बैठक में राजस्व विभाग की विस्तृत समीक्षा की और तहसीलवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में आने वाले प्रकरणों के लिए दो से अधिक पेशी न ली जाए और उनके प्रकरणों की गहन जांच कर शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की जानकारी आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर निराकरण के 24 घंटे के अंदर डाटा फीड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन डाटा फीडिंग का कार्य लंबित पाये जाने पर रीडर एवं पीठासीन अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बंटवारा के प्रकरणों में पुत्र-पुत्रियों को जायदाद में बराबर का हक प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आरआई अधीनस्थ पटवारियों पर नियंत्रण रख दृढता से कार्य कराएं और शीघ्र ही कृषि भू-राजस्व की राशि जमा करें।



