नांदिया के सरकारी स्कूल में गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती का आयोजन

सिरोही । सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राथमिक परिसर में सोमवार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्थानीय विद्यालय के शिक्षक गुरुदीन वर्मा ने मीडिया को बताया कि स्थानीय विद्यालय में गांधी जी और शास्त्री जी जयन्ती के कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक धनराज लोहार ने गांधी जी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व के बारे में बताया। शिक्षक गुरुदीन वर्मा ने गांधी और शास्त्री जी के कार्यों एवं जीवन से छात्रों को प्रेरणा लेने की बात कही। पंचायत शिक्षक सांकलाराम देवासी ने गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन परिचय के बारे में बच्चों को बताया।
गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर स्थानीय विद्यालय के परिसर में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान भी किया गया।



