सद्गुरूओ के आशीर्वाद से प्रभु कृपा:डा स्वामी नरसिंह दास महाराज

जबलपुर दर्पण शहपुरा। संत संगति से साधक भवसागर पार हो जाता है। भगवान सर्वत्र व्याप्त है, साधक को प्रभु दर्शन सद्गुरूओ की कृपा से होता है। श्रीहरि की कृपा मात्र से धन- धान्य- श्री- वैभव सुलभ प्राप्त हो जाते है। चींटी इतनी छोटी होती है कि उसको यदि हरिद्वार से ऋषिकेश यात्रा करनी हो, तो लगभग ३ – ४ जन्म लेना पडेगा। लेकिन यही चींटी हरिद्वार जाने वाले व्यक्ति के कपड़े पर चढ़ जाये, तो सहज ही ३-४ घंटे में ऋषिकेश पहुंच जाएगी ।
ठीक इसी प्रकार स्व॔य के प्रयास से भवसागर पार करना इतना कठिन है कई जन्म लग सकते हैं। इसकी अपेक्षा यदि हम गुरु का हाथ पकड़ लें और उनके बताये सन्मार्ग पर श्रद्धापूर्वक चलें, तो वो आसानी से आपको भवसागर पार करा सकते है। श्रृध्दालुओ को भाव विभोर करने वाले उदगार कथा व्यास नरसिंहपीठाधीश्वर स्वामी डा नरसिंह दास महाराज ने नरसिंह मंदिर, कलौन शहपुरा के साकेत वासी मंहत स्वामी नंद किशोर दास महाराज की प्रथम पुण्य तिथि मे संत समागम श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह के षष्ठम दिवस रूक्मणी मे व्यक्त किए। व्यास पीठ पूजन विधायक संजय यादव, सुभाष सिंह, डा संदीप मिश्रा, मनोज पटेल, विध्येश भापकर, सिंह,केके सिंह ओंकार सिंह, आशीष पटेल, प्रवीण चतुर्वेदी, रघुवीर पटेल, मुलायम सिंह, महेन्द सिंह ने किया। संत समागम मे स्वामी हनुमान दास जी , महंत वृंदावन दास जी, श्री आशुतोष दास जी, पूज्य नारायण स्वामी सहित संत वृंद विराजित रहे। पूजन अर्चन पं संजय शास्त्री,पं कामता गौतम , शिवनारायण गौतम, पं प्रियांशु ने संपन्न कराया।