बम्हनी में अधूरे हैं दो आंगनबाड़ी भवन

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढै़ना के गांव बहनी में लबे समय से आंगनवाड़ी भवन अधूरा पड़ा हुआ है। यहां पर पहले महिला बाल विकास की ओर से एक भवन स्वीकृत किया गया उसका निर्माण कार्य पंचायत ने करवाया वह भी पूरा नहीं हुआ। इसके बाद आदिम जाति कल्याण विभाग के जरिए स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन का बहनी में निर्माण कार्य करवाया गया वह भी अधूरा पड़ा हुआ है। इस तरह एक ही गांव में दो-दो आंगनवाड़ी भवन निर्मित करवाए गए जिनको पूरा करने में पंचायत ने जिस ठेकेदार को ठेका दिया था उसके द्वारा पूरा नहीं किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों भवन में छपाई से लेकर टाइल्स लगाने का कार्य नहीं किया गया है। यहां पर नौनीहाल बच्चें शासकीय प्राथमिक शाला के जर्जर भवन की दहलान में बैठते थे। हालत बहुत खराब हो जाने पर बच्चों को अधूरे भवन में ही बैठालने का कार्य किया जा रहा है। मगर ग्राम पंचायत के द्वारा अधूरे भवन के कार्य को पूरा कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस पंचायत के सचिव नरेन्द पटेल का कहना है कि इस भवन को निर्मित करने के लिए जिस ठेकेदार ने कार्य करवाया था उससे गर्मी के मौसम से ही सपर्क करके कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा जा रहा है। मगर उसके द्वारा निर्माण कार्य को पूरा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसके कारण दोनों आंगनवाड़ी भवन का कार्य अधूरा ही पड़ा है।



