जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

प्रकाश उत्सव और नववर्ष के संगम से खुशियां हुई उस दुगनीं

जबलपुर दर्पण। साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को मैं ईश्वर का अवतार मानता हूं उन्होंने देश धर्म भारतीय संस्कृति और पीड़ित मानवता के लिए अन्याय ,अत्याचार और जोर जबरदस्ती के खिलाफ जबरदस्त संघर्ष किया वे सदैव अजेय हैं अमर हैं । उनके आदर्श और बताया गया मार्ग आज कहीं ज्यादा प्रासंगिक है ।

तदाशय के प्रेरणास्पद और सारगर्भित उदगार मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव के अवसर पर व्यक्त किए । वे गुरुद्वारा प्रेम नगर, मदन महल मैदान में आयोजित गुरु गोविंद सिंह जयंती समारोह में बोल रहे थे । इस मौके पर गुरु सिंह सभा सदर के प्रधान नक्षत्र सिंह एवं प्रभजोत सिंह ने गौतम एवं पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू को शाल एवं सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया । पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, पार्षद निशा राठौर लवलीन काके आनंद नरेंद्र सिंह पांधे मनोहर सिंह रील सहित हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न वर्गों धर्मों के श्रद्धालुओं द्वारा लंबी-लंबी कतारों में लगकर गुरुघर की हाजिरी भरी गई ।
प्रकाशोत्सव और नववर्ष के संगम ने खुशियों को दोगुना कर दिया श्रद्धालुओं ने परस्पर एक दूसरे को लख लख बधाइयां संप्रेषित की और एक ही पंगत में बैठकर गुरु का लंगर ग्रहण कर सर्वधर्म सौहार्द और मानवीय एकता की अनूठी मिसाल भी कायम की ‌।
दरबार साहिब श्री अमृतसर पंजाब के सुविख्यात हजूरी रागी जत्था भाई जगतार सिंह एवं साथियों ने वीर रस से ओतप्रोत जोशीला गुरबाणी शबद कीर्तन जब पेश किया तो उपस्थितों ने जोशीले जयकारे गुंजाए –बोले सो निहाल सत श्री अकाल–तथा वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह । रागी जत्था गायन कर रहा था,तुम हो सब राजन के राजा आपे आप गरीबनवाजा। अरदास प्रार्थना के बाद कड़ाह प्रसाद वितरण के साथ ही गुरुपर्व का सोल्लास समापन हो गया । कार्यक्रम का कुशल संचालन गोरखपुर प्रधान श्री राजेंद्र सिंह छाबड़ा एवं आभार प्रदर्शन प्रभजोत सिंह सदर ने व्यक्त किया ।
प्रकाशोत्सव के अवसर पर कौर द क्वीन ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इसमें मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के नगर अध्यक्ष श्री अजीत सिंह सीटू ने सपत्नीक सहित करीब 80 उत्साहियों ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता के हितार्थ जन सहयोग दिया । अनेक स्थानों पर फल मिष्ठान एवं विभिन्न सेवा स्टॉल लगाकर सेवा की गई । गुरुद्वारों को जहां आकर्षक रोशनी से सजाया गया वहीं घरों में दीपमाला भी की गई। नव वर्ष के उपलक्ष में गुरुद्वारा मढ़ाताल ग्वारीघाट एवं गुरुद्वारा गोरखपुर में विशेष कीर्तन दरबार आयोजित किए गए जिसमें रागी जत्था भाई नरेंद्र सिंह एवं रागी जत्था भाई रछपाल सिंह श्रीनगर वालों ने सरस गुरबाणी कीर्तन द्वारा साध संगत को निहाल किया । यहां ब्रेड पकोड़ा ,पुलाव ,दूध एवं चाय का विशेष गुरु का लंगर भी वितरित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88