छात्रा को नहीं मिला था एडमिट कार्ड, कलेक्टर ने एक घंटे में दिलाई विशेष अनुमति

जबलपुर दर्पण। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित कक्षा 10 वीं की परीक्षा शुरू हुई। लेकिन सिहोरा के शासकीय वीडी सेकंडरी की कक्षा 10 वीं की छात्रा जीनत निशा का एडमिट कार्ड बोर्ड भोपाल से नहीं आया। लिहाजा, छात्रा जीनत और उसके परिजन चिंतित हो उठे, लेकिन कलेक्टर दीपक सक्सेना ने परीक्षा शुरू होने तक लगभग एक घंटे में ही भोपाल से विशेष अनुमति दिलाकर छात्रा को परीक्षा में सम्मिलित करा दिया, जिससे छात्रा जीनत का एक साल खराब होने से बच गया।
दरअसल, सिहोरा के वार्ड एक निवासी मोहम्मद अकबर की बेटी जीनत निशा वीपी सेकंडरी में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है। उसने 10 वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल के माध्यम से फॉर्म भरा था। सोमवार 4 फरवरी को हिंदी का पहला पेपर था, लेकिन जीनत का एडमिट कार्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से नहीं आया, जिससे छात्रा जीनत और उसके परिजन चिंतित हो उठे, उन्हें लगा कि अब जीनत परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगी और उसका एक साल खराब हो जाएगा, लेकिन उन्होंने परीक्षा शुरू होने तक एडमिट कार्ड के लिए प्रयास जारी रखा ।जबलपुर दर्पण की टीम ने सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले करीब 7.30 बजे कलेक्टर दीपक सक्सेना को छात्रा जीनत की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने इस संबन्ध में तत्काल भोपाल अधिकारियों से बात की और विशेष अनुमति से छात्रा जीनत को परीक्षा में सम्मिलित करा दिया। कलेक्टर श्री सक्सेना के प्रयासों से छात्रा जीनत का एक साल खराब होने से बच गया।



