सर्वत्र सुख-शांति हेतु गुंजन द्वारा नर्मदा आरती

जबलपुर दर्पण। सर्वत्र सुख – शांति की कामना के साथ गुंजन कला सदन जबलपुर नगर ने नर्मदा तट गौरीघाट पर विधिविधान से मां नर्मदा जी की आरती की । संस्था के नगर अध्यक्ष संजय जैन “कीपी” के संयोजन में आयोजित आरती में डॉ. आनंद तिवारी, गुरवचन सिंह चौपरा, लायन नरेन्द्र जैन, सुरेश सराफ, प्रतुल श्रीवास्तव, विजय जायसवाल, डॉ.रजनीश गर्ग, डॉ. प्रकाश दुबे, हिमांशु तिवारी, सुनील श्रीवास्तव, विक्रम परवार, सुनील मघरानी, प्रमोद कुशवाहा,कपिल दुबे सहित अनेक लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर आरती के व्यवस्थापक, मार्गदर्शक पंडित ओंकार दुबे को मोतियों की माला एवं पगड़ी पहनाकर, अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया वाचन एवं संचालन आलोक पाठक ने किया । प्रसाद निर्माण एवं वितरण व्यवस्था कौशल यादव, अभिषेक अग्रवाल, अखिल मदान, विक्की सोनी, निखिल अग्रवाल, विशाल साहू तथा रमाकांत गौतम ने की । इस अवसर पर श्रीमती प्रीति पाली जैन, विमला श्रीवास्तव, डॉ. वंदना दुबे, रेखा सहाने, ममता श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे । नृत्यांजलि कला अकादमी की 10 नृत्यांगनाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । आभार लायन नरेन्द्र जैन ने व्यक्त किया ।



