तत्काल नहरों की सफाई व मरम्मत करने की रखी मांग

जबलपुर दर्पण सिहोरा कूम्ही सतधारा । नेहरों की समस्या निराकरण करने के लिए बरगी हेल्स रानी अवंती बाई सागर परियोजना जबलपुर कार्यालय के मुख्य अभियंता और भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई मई। सिहोरा, मंझोली, पनागर तहसील के किसानों ने तत्काल नहरों की सफाई व मरम्मत करने । 10 जून तक नहरों मै पानी छोड़ने। नेहरों का पानी अखरी टेल तक पानी पहुंचाने। शेष नैहरों मै छूठी 2सौ मीटर का नव निर्माण किया जाने जैसे विन्दुओं पर मांग रखी। बैठक कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल, प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल, प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष मोहन तिवारी, जिला सहमंत्री धनंजय पटेल, अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल, मनीष पटेल, अटल पटेल, जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह, तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, रमेश पटेल, ब्रजेश पटेल ,सहित नहर विभाग के मुख्य अभियंता डीएल वर्मा, अधीक्षण यंत्री सोन कुसले, कार्यपालन यंत्री अनिल तिवारी, सुश्री श्रद्धा बंसोर, वीके बालाधर, सहित सभी माइनरो के सब इंजीनियर बैठक में उपस्थित रहे।



