अत्यधिक अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

बरेला जबलपुर दर्पण । विगत अनेक दिनों से बरेला नगर में दिन में अनेक बार होने वाली अघोषित विद्युत कटौती के चलते जहाँ एक ओर व्यापार ठप्प हो रहा है वहीं पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है आटा चक्कियाँ बन्द पड़ी हैं जिससे समीपवर्ती ग्रामों से गेहूँ आदि पिसाई कराने लोग पेरेशान हैं वहीं विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है विद्युत मण्डल और नगरपरिषद की अनदेखी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है जिसके सुधार हेतु पूर्व में भी विद्युत मण्डल को ज्ञापन सौंपा जा चुका है इसी समस्या के चलते व्यापारी संघ के अध्यक्ष आशीष जैन , अमिताभ नामदेव ,मुकेश साहू , दिनेश सोनी ने एक सप्ताह में निराकरण न होने की दशा में वृहद आंदोलन की चेतावनी देते हुए संरक्षक गोपाल के सरवानी , अरविन्द तिवारी , कैलाश केसरवानी राकेश जैन , मोनेश साहू , रजनीश जैन , समर पटैल , गोलू पटैल , संदीप साहू सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सब इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा गया ।



