दमोह दर्पणमध्य प्रदेश

जर्जर रोड के कारण फिर फिसली बस, सड़क छोड़ पहुंची खाई में

जबलपुर से टीकमगढ़ जा रही चौधरी कंपनी की बस की स्टेरिंग रॉड टूटने से जा घुसी खाई में

विशाल रजक तेन्दूखेड़ा संवाददाता! मंगलवार की सुबह मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर दमोह मार्ग पर जबलपुर से टीकमगढ़ चलने वाली चौधरी कंपनी की बस अचानक बाघराज की पुलिया के समीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई बस के खाई में गिरते ही यात्रियों की चीखें चिलाहत करने लगे बाद में चालक ने बस को काबू किया और यात्री बस से बाहर निकले बस सड़क छोड़ खाई में जाने का कारण उसकी स्टेरिंग रॉड टूटना बताया जा रहा है
पुलिस के अधिकारी ने आज जाना घटना का दर्द
आज तक तेन्दूखेड़ा से अभाना तक के छतिग्रस्त मार्ग पर लगभग दो दर्जन से ज्यादा बसे हादसे का शिकार हुई है लेकिन उन हादसों को हर बार अनदेखा अधिकारियों ने किया परन्तु आज जो बस तेन्दूखेड़ा से टीकमगढ़ के लिए रवाना हुई थी उसमें अन्य यात्रियों के साथ तेन्दूखेड़ा पुलिस के अधिकारी भी दमोह जा रहे थे जैसे ही बस सड़क छोड़ खाई में पहुची अन्य यात्रियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी भय भीत हो गये और बस से सुरक्षित उतरते हुए भगवान का स्मरण करने लगे जो पुलिस अधिकारी बस में सवार थे उसमें एसआई विकास चौहान एएसआई जेपी पटेरिया के अलावा अन्य पुलिस के कर्मचारी थे जो दमोह कोर्ट जा रहे थे हादसे के बाद जहां यात्री भयभीत थे वहीं पुलिस के अधिकारी भी यही कह रहे थे कि ईश्वर की कृपा थी जो आज सुरक्षित बच गये बस जिस समय खाई में गिरी उसमें 35 से 40 लोग सवार थे जिनकों बाद में दूसरी बस से भेजा गया लेकिन कुछ यात्री ऐसे भी थे जो हादसे के बाद इतने डर गये की उन्होंने अपने निजी और किराये के वाहन बुलवाकर अपने स्थान के लिए रवाना हुए
पेड़ बन गया सहारा नहीं तो होता बड़ा हादसा
जो बस आज मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर दमोह मार्ग पर खाई में घुसी है वह टीकमगढ़ की है जो प्रतिदिन अपने निर्धारित समय से चलती हैं नई बस होने के कारण अधिकांश लोग इसी बस में सफर करते हैं आज भी बस अपने निर्धारित समय के तेन्दूखेड़ा से टीकमगढ़ के लिए निकली लेकिन जैसे ही वन विभाग के डिपो के समीप पहुंची तो उसकी स्टेरिंग रॉड टूट गई और बस एक पेड़ में लगते हुये सीधे खाई में पहुची बस में अन्य यात्रियों के साथ बाबूलाल साहू सैलबाड़ा निवासी भी सवार थे उनके साथ एक अन्य आदमी को मामूली चोट आई है उन्होंने बताया कि आज तो बस में सवार सभी यात्रियों की जान पेड़ ने बचा ली क्योंकि जब बस पेड़ मे लगी तो पेड़ गिर गया और बस खाइ में रुक गई नहीं तो आज बड़ा हादसा हो जाता
छतिग्रस्त सड़क के कारण टूटी रॉड
बस और यात्रियों को सुरक्षित निकलने के बाद चालक शंकर ने बताया कि बस नियमित की तरह आज भी टीकमगढ़ के लिए निकली थी किन्तु सड़क के गढ्ढों और गिट्टी के कारण स्टेरिंग रॉड टूटी है उन्होंने बस को काबू किया और जब उतरकर बस को देखा तो स्टेरिंग रॉड टूटी हुई थी उन्होंने बताया कि इसे पहले भी इस मार्ग पर हादसे हुये है क्योंकि यहां की सड़क छतिग्रस्त है जिसका सुधार कार्य नहीं हो रहा है
पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना की जानकारी दमोह पुलिस अधीक्षक विवेक सींग को खुद बस में सवार उप निरीक्षक विकास चौहान ने दी बाद में तेन्दूखेड़ा पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने के बाद उप निरीक्षक शेख समीम एएसआई एस आर रिझारिया के अलावा डायल 100 भी मौके पर पहुंची जिन्होंने दो घायलों कोस्वस्थ्य केन्द्र में उपचार कराया बाद में चालक के खिलाफ मामला दर्ज भी किया थाना प्रभारी इंद्रा ठाकुर ने बताया कि चौधरी कंपनी की बस आज डिपो के आगे खाई में घुस गई थी दो लोगों को मामूली सी चोट आई थी जिनका उपचार कराया गया है और पुलिस ने बस और चालक पर मामला भी दर्ज किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88