ज्योतिष दर्पणनरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश

आस्था का केंद्र है नरसिंहपुर जिले में बना दादा महाराज का मंदिर

हर शनिवार को लगता है श्रद्धालुओं का मेला दूर दूर से आते हैं दर्शनार्थी

नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ऐसा मंदिर जहां लगता है शनिवार को भक्तों का मेला आपको बता दें कि नरसिंहपुर शहर से करीब 6 किमी दूर एनएच 26 पर बना दादा महाराज का मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है यहां बड़ी संख्या में अलग अलग जिले से दूर- दूर लोग दर्शन और मनौती के लिए आते हैं यहां पर शनिवार को दर्शन के विशेष महत्व के चलते इस दिन श्रद्धालुओं का मेला देखने को मिलता है
एनएच 26नेशनल हाईवे को देना पड़ा मोड़
कहा जाता है कि मंदिर की खासियत यह है कि एनएच के निर्माण के समय मंदिर बीच में आने पर इसे हटाने का प्रयास करने वाले अफसरों को अप्रिय घटनाओं का सामना करना पड़ा जिसके बाद हार कर एनएच का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और मंदिर यथावत बना रहा इस मार्ग से गुजरने वाले ज्यादातर लोग यहां रुककर दर्शन जरुर करते हैं और अपनी यात्रा की कुशलता की कामना करते हैं
दूल्हा देव का है यह मंदिर
मंदिर मूल रूप से दूल्हा देव का है जिनकी दादा महाराज के रूप में पूजा अर्चना की जाती है अपने घरों में होने वाले मंगल कार्यो पर व प्रमुख अवसरों पर लोग यहां दर्शन करने जरुर आते हैं श्रद्धालुओं का ऐसा विश्वास व मान्यता है कि यहां अर्जी लगाने पर लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है
शनिवार के दिन माना जाता है दर्शन का विशेष महत्व
यहां पर हर शनिवार के दिन दादा महाराज के दर्शन की विशेष मान्यता है जिसकी वजह से इस दिन यहां बड़ी संख्या में अन्य जिलों से भी लोग आते हैं दिनों दिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से बहुत से स्थानीय लोगों को यहां पर रोजगार भी मिला है बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने यहां पर फल-फूल माला और प्रसाद की दुकानें खोल ली है चाय-पान और खाद्य सामग्रियों की दुकानें खुल गई है जिससे कई लोगों की गुजर बसर हो रही है
कैसे पहुंचे दादा महाराज के मंदिर
वायु मार्ग से जाने पर-निकटतम हवाई अड्डा जबलपुर एयरपोर्ट है जिसे डुमना एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है नरसिंहपुर से इसकी दूरी लगभग 120 है
ट्रेन द्वारा जाने पर
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पश्र्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र में है इसका रेवले कोड है इटारसी जंक्शन(डाऊन दिशा)से 161 किमी दूर और जबलपुर जंक्शन(अप दिशा) से 84 किमी दूर है
सड़क मार्ग से जाने पर
नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से नेशनल हाईवे 26 पर 6 किलोमीटर की दूरी पर है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page