साप्ताहिक हाट बाजार से लाखों रूपए के जेवरात चोरी, कोतवाली पुलिस कर रही मामले की जांच
क्राइम रिपोर्टर डिंडोरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकर्रामठ गांव में शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार से लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया गया कि पलक झपकते ही शातिर चोरों ने साहूकार के बैंग में रखे लाखों रुपए के जेवरात पार कर मौके से तत्काल फरार हो गए। लाखों रूपए की चोरी होने का मामला सामने आने के बाद घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई, जहां पिछले चार दिनों से लगातार पुलिस की जांच पड़ताल जारी है। कोतवाली थाने में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में जाकर लागातार पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक शातिर चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना शनिवार 13 जुलाई की शाम लगभग सात से आठ बजे के बीच की बताई जा रही है, जब जिले के व्यावसायिक केंद्र गाड़ासरई निवासी राजा साहू दुकान बंद करके गाड़ी में समान रखवा रहे थे। गौरतलब है कि इस से पहले भी साप्ताहिक हाट बाजार कुकर्रामठ से चोरी होने का मामला सामने आया था, जहां अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। मिली जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस भी शिकायत दर्ज होने के बाद से ही मामले का खुलासा कर चोरों तक पहुंचाने के हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी कोतवाली पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं। बरहाल कोतवाली पुलिस के लिए भी हाई प्रोफाइल ढंग से हुई लाखों रूपए की चोरी का खुलासा करना पुलिस के लिए चैलेंज बन गया। सूत्रों की माने तो शनिवार की शाम हुई हाई प्रोफाइल ढंग से लाखों रुपए के जेवरात चोरी करने के पीछे चोरों ने पिछले कई हफ्ते तक रैंकिंग किया होगा, चोरी के पिछे एक दो लोगों का हाथ होने की आंशका जताई जा रही। फिलहाल कोतवाली पुलिस की जांच सहित चोरों के पकड़े जाने के बाद ही मामले में और भी ज्यादा खुलासा हो सकेगा।