मंगलवार को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का शीघ्रता से करें निराकरण
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए 32 आवेदन पत्रों की सुनवाई की गई। जनसुनवाई में ग्राम पिंजरहा टोला अनुसुईया बाई पति मुकेश बनाफर ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि दिलीप कुमार पिता रामप्रसाद निवासी ग्राम सेम्हर टोला खन्नात के द्वारा पीएमईजीपी के तहत लोन दिलवाने के नाम पर 15 हजार रूपये की ठगी की गई है। उसने दिलीप कुमार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने उक्त आवेदन पर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। इसी प्रकार से ग्राम सरपंच पटपरा माल ग्राम पंचायत छीरपानी द्वारा पंचायत में आंगनवाड़ी भवन निर्माण , प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में नियमित शिक्षक पदस्थ कराने की मांग की है। जिस पर सीईओ जनपद पंचायत एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को मौके का मुआयना कर आवेदन पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा राशन वितरण, वृद्धावस्था पेंशन, मजदूरी भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, संबल योजनांतर्गत सहायता राशि, सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए गए। इन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया गया, जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय सीमा दे दी गई है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण कर शिकायतकर्ता को अवगत कराने भी कहा गया है।