सीएम हेल्पलाइन में शिकायत होने के बाद भी समय पर स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के अधिकांश सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है, कथित स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक भी नहीं है, जिस कारण बच्चों के अध्यापन कार्य अतिथि शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रही है। बताया गया कि जिले भर के अधिकांश स्कूलों में समय पर शिक्षक नहीं पहुंच रहे, जिससे स्कूली बच्चों के शैक्षणिक कार्य, खेल गतिविधियां सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला समनापुर जनपद मुख्यालय के नजदीकी ग्राम नान डिंडोरी के मॉडर्न माध्यमिक शाला से सामने आया है, जहां पर पदस्थ शिक्षक संदीप मिश्रा हर दिन टाइम पर स्कूल नहीं पहुंचते। जानकारी में बताया गया कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री मिश्रा लंबे समय से इसी स्कूल में पदस्थ हैं, वर्षों बाद भी इनका ट्रांसफॉर्म अन्य स्कूलों में नहीं किया जा सका। स्थानीय पलकों की मानें तो मामले को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी दर्ज की जा चुकी है, बावजूद व्यवस्थाएं नहीं बदल रही। हफ्ते भर पहले सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, इसके बाद भी हालत जस के तस नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो समय पर बच्चे भी स्कूल पहुंच रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार शिक्षकों के न पहुंचने से स्कूली छात्र इधर-उधर सड़कों पर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे स्कूली बच्चों को खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोग जिम्मेदारों के खिलाफ जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं, ताकि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ना किया जा सके।