मांझी समाज करेगा चुनाव का बहिष्कार बैठक में लिया निर्णय

जबलपुर दर्पण। निषाद वंशीय मांझी महासभा व मप्र मांझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मांझी समाज की आवश्यक बैठक आयोजित हुई, यह बैठक सूजी मोहल्ला दमोहनाका में हुई। जिसमें मप्र के 18 जिलो से विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीगण मौजूद हुए। बैठक में सभी ने समाज के उत्थान व कल्याण की दिशा आवश्यक रणनीति तैयार की, इस दौरान समाज के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मांझी समाज को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने, पैसा एक्ट को संसोधन करने, 1,1,18 के आदेश को परिवर्तित करने की मांग पर जोर दिया गया। वहीं चुनावी समय को ध्यान में रखते हुए समाज के पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि अगर उनकी उक्त मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देते है तो पूरे मप्र में मांझी समाज चुनाव का बहिष्कार करेगा और मतदान भी करने नही जाएगा। बैठक के दौरान समाज के तमाम पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।



