राजस्व महाअभियान में शामिल अन्य तहसील के पटवारियों के निलंबन ,और स्वामित्व योजना का रुका भुकतान को लेकर मझौली तहसील संघ पटवारीयो ने नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
जबलपुर दर्पण। मझोली _आज मझोली में पटवारी संघ ने नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर बताया की जिले के सभी पटवारियों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा हे फिर भी जिले के अन्य तहसील के पटवारियों को निलंबित कर दिया गया हे जिससे सभी पटवारियों के ऊपर दबाव बन गया है और पटवारी मानसिक तनाव में आ गए हे जिससे ज्ञापन माध्यम से अन्य तहसील के निलंबित पटवरियो के बहाल की मांग की जा रही हे।। साथ में दूसरे ज्ञापन के मध्यम से बताया की स्वामित्व योजना के तहत आबदी भूमि पट्टा का सर्वे किया गया था जिसका भुकतान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा नही किया जा रहा हे उसका भी भुकतान मझोली के समस्त पटवारियों को किया जाए,ज्ञापन में नायब तहसीलदार सुनीता मिश्रा, पटवारी संघ अध्यक्ष मुकेश मिश्रा , संजीव कुमार कुशवाहा, नीतेश यादव, पुलिकित त्रिवेदी, शुभम द्वेवेदी ,आरती कोल , शिवपाल, तेज सिंह, राहुल पटेल, यस ठाकुर, निशांत, दीपानशु जैन,संदीप यादव,धनराज, ममता मोटवानी, रोहित तिवारी,अभिषेक पटेल अन्य पटवारी शामिल थे