अपराध दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ऑपरेशन शिकंजा मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रहार
जबलपुर दर्पण। पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मादक पदार्थ स्मैग, गांजा आदि एवं अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों को चिन्हित करते हुये पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना गढा, की टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 80 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 50 हजार रूपये की जप्त की गयी है। थाना गढ़ा मे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सिद्ध नगर पुरानी कलारी के सामने झाड़ियो मे भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए विक्रय करने की फिराक मे खडा हे। सूचना पर पुरानी कलारी के सामने सिद्ध गढा दबिश दी जहॉ खडा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम चिन्टू उर्फ नीरज श्रीवास्तव उम्र 43 वर्ष निवासी छोटा जैन मंदिर के सामने गढा पुरवा बताया, जो 07 नग खाकी कलर के कागज की पेटी रखे मिला जिन्हें खोलकर करने पर 04 पेटियों में से 03 पेटियों में 12-12 बाटल एवं 01 पेटी मे 8 बाटल सेन्ट्रल प्रोविन्स व्हिस्की अंग्रेजी शराब एवं 02 पेटियों में 12-12 बॉटल ब्लैक फोर्ट क्लासिक रम अंग्रेजी शराब तथा 01 पेटी में पेन्टागान व्हिसकी की 12 बॉटल अंग्रेजी शराब इस प्रकार कुल 80 बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 50 हजार रूपये की होना पायी गयी जिसे जप्त करते हुये आरोपी चिन्टू उर्फ नरीज के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी गढा श्री प्रवीण धुर्वे, उप निरीक्षक अनिल कुमार, आरक्षक सचिन, अश्वनी, संतोष जाट, राजेश्वर मिश्रा, विवेक तिवारी, साइबर सेल के प्रधान रक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।



