क्वारंटाईन होने वाले व्यक्तियों की नियमित रूप से माॅनीटरिंग करें: कलेक्टर

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक।

डिंडोरी, न्यूज़। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रषासन द्वारा जारी दिषा निर्देषों का कडाई से पालन करें। क्वारंटाईन व्यक्तियों की नियमित रूप से माॅनीटरिंग करें, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। कलेक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देष दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, उप संचालक कृषि, जिला समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान, कार्यपालन यंत्री आरईएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने आत्मनिर्भर भारत योजना एवं राज्य आयोजन मद के अंतर्गत स्वीकृत आंगनबाडी भवन के निर्माण कार्याें को समय पर पूरा करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर एवं ग्रामीण पथ विक्रेता योजना कामगार सेतु के प्रकरण में प्रगति लाने को कहा। बैठक में सडक निर्माण कार्याें की भी समीक्षा की गई। किसानों, पषुपालकों और मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण करने के निर्देष दिए गए। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराने को कहा। बैठक में राजस्व एवं न्यायालीन प्रकरणों के की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत वन नेषन वन राषन कार्ड से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए नवीन नाम जोडे जाने के कार्याें की समीक्षा की। इस अवसर पर बस्ती विकास योजना के निर्माण कार्याें को पूरा करने के निर्देष दिये गए। आंगनबाडी केन्द्रों में किचन गार्डन एवं बाउंड्रीवाल बनाने को कहा गया। कलेक्टर ने इस दौरान गरीब कल्याण रोजगार अभियान की भी समीक्षा की। जिले में मत्स्य पालन को बढावा देने के लिए ग्रामीण तालाब के पट्टे वितरण करने को कहा गया।



