पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए, रोपित किया गया बरगद का पेड़
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकर्रामठ के बाजार टोला में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए बरगद का पेड़ रोपित किया गया है। बताया गया कि पर्यावरण को संतुलित रखने में बरगद का पेड़ विशेष रूप से सहायक माना जाता है। जानकारी अनुसार अन्य पेड़ों के मुकाबले बरगद के पेड़ ज्यादा मात्रा में पर्यावरण को ऑक्सीजन देते है, यही कारण है कि जागरूक युवाओं ने बरगद का पेड़ रोपित कर संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया है। बताया गया कि सामाजिक कार्यकर्ता व जागरूक युवक नरेंद्र दुर्वासा ने अपने साथियों के साथ बाजार मोहल्ले के सुरक्षित स्थान पर बरगद का पौधा रोपित करते हुए चारों तरफ से पौधे को सुरक्षित रखने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। स्थानीय लोगों ने युवाओं के द्वारा बाजार मोहल्ले में किया गया पौधारोपण की तारीफ करते हुए कार्य की प्रशंसा की है।