जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने सिविल अस्पताल सिहोरा का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

जबलपुर दर्पण संवाददाता सिहोरा —कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आज सिविल अस्पताल सिहोरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कि व्यवस्थाओं जबलपुर, 13 मार्च, 2022 को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज तक इतने अव्यवस्थित अस्पताल नहीं देखा। अस्पताल में 12 डॉक्टर्स में से मात्र एक डॉक्टर उपस्थित मिले, जिन्हें मरीजों के बारे में पता ही नहीं था। गायनिक वार्ड में डॉक्टर नहीं होने पर संबंधित डॉक्टर को फोन भी लगाया गया किन्तु उन्होंने फोन अटेंड ही नहीं किया निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के संज्ञान में यह बात सामने आई की डिलेवरी के बाद जच्चा-बच्चा को जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि कम से कम 72 घंटे अस्पताल में उनकी देख-रेख होनी चाहिए। उन्हें 3 दिन के पहले डिस्चार्ज न करें। एनआरसी में बच्चों की देखभाल नहीं होने पर भी कलेक्टर ने शिशु रोग चिकित्सक को फोन लगवाया किन्तु वे लगातार दो दिन अनुपस्थित मिले व फोन ही अटेंड नहीं किये, जिस पर कलेक्टर ने वे सीएमएचओ, बीएमओ व सीएस को फोन लगाकर कहा कि तत्काल एनआरसी की व्यवस्था सुधारें। एनआरसी में भर्ती एक बच्चा जिसे लगातार 5 दिन से बुखार आ रहा है फिर भी उसके समुचित इलाज नहीं होने पर कलेक्टर ने संबंधित डॉक्टर को नोटिस देने के साथ उसके एक दिन का वेतन भी काटा। कलेक्टर ने एनआरसी में बच्चों के नाप व वजन भी कराये साथ ही बच्चों की मां से स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक बात भी की। एनआरसी व अस्पताल के छतों में मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्तों को देखकर कहा कि बच्चों को तत्काल शिफ्ट कर मधुमक्खियों के छत्तों को हटायें। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान समुचित पेयजल व साफ-सफाई नहीं होने पर शीघ्र व्यवस्था सुधारने को कहा। भ्रमण के दौरान अनुपस्थित बीएमओ को बुलाकर तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल के आसपास गंदगी के ढेर व कचरे को तत्काल साफ करायें, अस्पताल की पुताई एक हफ्ते में कर लें, और कल तक अस्पताल परिसर साफ-सफाई कर उन्हें फोटो भेजें। कलेक्टर ने सीएमएचओ व सी एस को फोन लगाकर कहा कि सिविल अस्पताल सिहोरा की व्यवस्था तत्काल सुधारें। डॉक्टर नियमित रूप से समय पर उपस्थित रहें और प्राथमिकता से मरीजों का उपचार करें। अस्पताल परिसर में स्थित पुराने भवन को तत्काल डिस्मेंटल कर वहां से मलबा हटाकर परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनायें। अस्पताल परिसर में किये गये अतिक्रमण को भी तत्काल हटाने को कहा। साथ ही एक प्रायवेट मकान से गंदे पानी के अस्पताल परिसर में आने पर उसे नोटिस देने को कहा। इतना ही नहीं अस्पताल में ऊंगे वृक्षों को भी हटाने को कहा। बायोमेडिकल बेस्ट व अन्य कचरा का प्रबंधन व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान शिशु रोग चिकित्सक की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की बड़ी मुश्किल से बुलाने पर जब वह उपस्थित हुए तब उन्हें नाराजगी के साथ आवश्यक निर्देश के साथ नोटिस दिये और अस्पताल के पास में ही उनके द्वारा क्लीनिक खोले जाने पर बीएमओ से स्पष्टीकरण भी मांगा। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल के पास ही शासकीय अस्पताल के डॉक्टर अपना क्ली निक किस आधार पर खोले इसका समुचित उत्तर उन्हें प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने एसडीएम श्री आशीष पांडे से कहा कि नियमित रूप से अस्पताल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को सुधारें और वे स्वयं ही निरीक्षण के लिए अचानक

पीएस नगरीय प्रशासन व कलेक्टर ने नगर पालिका सिहोरा के कार्यों को देखा

जबलपुर, 13 मार्च, 2022 • पीएस नगरीय प्रशासन मनीष सिंह ने आज कलेक्टर इलैयाराजा टी. के साथ सिहोरा पहुंचकर नगर पालिका परिषद सिहोरा के कार्यों को देखा। इस दौरान हिरन नदी की सफाई, स्वच्छता व कचरा प्रबंधन यूनिट व नगर पालिका द्वारा विकसित पार्क का निरीक्षण किये। कचरा प्रबंधन यूनिट के भ्रमण के दौरान सागौन प्लांटेशन व पहाड़ी को वन विहार के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये। हिरन नदी की सफाई, स्वच्छता की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या न रहे। इस दौरान बताया गया कि पेयजल के लिए अभी तक 4 हजार कनेक्शन किये जा चुके हैं। टंकियों का निर्माण पूर्ण हो चुका है जिनका टेस्टिंग शीघ्र किया जायेगा । कलेक्टर ने कहा कि जहां कहीं पानी की समस्या है उसे देखते हुए संसाधन को बढ़ायें और पेयजल सुनिश्चित करें। पहाड़ी को वन विहार बनाने के लिए कार्बन क्रेडिट प्रोजेक्ट को अपनाने को कहा गया। मझौली बायपास के पास बनाये जा रहे पार्क का अवलो कन के दौरान कहा गया कि इसे और बेहतर रूप में लायें। जहां जहां भी कचरा के ढेर हैं उन्हें तत्काल हटायें कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना करें प्लांटेशन को अच्छा विकसित करें संरक्षित पशु जो आवारा घूमते हैं उन्हें कांजीहाउस में लायें और हेवी पेनाल्टी करें तथा असंरक्षित पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाये। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, एसडीएम श्री आशीष पांडे, नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी व सी एमओ जयश्री चौहान मौजूद थे। नगर परिषद सिहोरा के कार्यों की कलेक्टर ने सराहना भी की और बेहतर करने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता गतिविधियों को आमजन से जोड़कर इसे व्यवहारिक रूप में लाय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page