22 को होगा धरती मां का श्रंगार अंतर्राष्ट्रीय संस्था संस्कार भारती द्वारा

जबलपुर दर्पण। पूरे देश में एक साथ भू अलंकरण दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 1500 इकाइयों के द्वारा सुबह 7:00 बजे से रंगोली प्रतियोगिताओं ,रंगोली प्रियदर्शनी, रंगोली वर्कशॉप के माध्यम से मनाने का संकल्प लिया है संस्कार भारती जबलपुर इकाई के महामंत्री संजय सागर सेन ने बताया कि जबलपुर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 अप्रैल दिन शनिवार को प्रात: 7:00 बजे से तीन पत्ती चौक पर मुख्य अतिथि विजय वंशकार प्रांतीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश आर्टिस्ट फोरम, विशिष्ट अतिथि संतोष श्रद्धा महाजन आर्टिस्ट पेंटर संघ जबलपुर, जुबेर खान अध्यक्ष भारतीय कलाकार संघ ,किशोर राऊत राष्ट्रीय सचिव कलाकार संघ, रवि विश्वकर्मा अध्यक्ष महाकौशल कला मंच, अजय अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष महाकौशल कला मंच ऐसे अनेक ख्याति प्राप्त कलाकार संस्कार भारती के बैनर तले अपनी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से मनमोहक रंगोली डिजाइन कर धरती मां का श्रंगार रंगोली सजाकर करेंगे संस्था की अध्यक्षा एडवोकेट माला सिंह ने इस अति रचनात्मक अनूठे आयोजन में नगर के वरिष्ठ कलाकारों से अपील की है कि संस्था से जुड़कर अनोखा आयोजन बनाने मैं अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और कार्यकारी अध्यक्ष प्रभात दुबे ने नगर के सभी जनमानस से अपील की है।



