खनिज नाका के मैनेजर को मारने की धमकी, थाने में हुई मामले की शिकायत

डिंडोरी/बजाग दर्पण। खनिज नाका के मैनेजर को मारने की धमकी देने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया गया कि रेत का अवैध ढंग से परिवहन कर रेत का धंधा करने वाले शैलवार ग्राम के कुछ तत्वों द्वारा गांव में स्थित शासकीय खनिज जांच चौकी नाका को तोड़ने की धमकी देने वाला मामला प्रकाश में आया है अब वही रेत का अवैध उत्खनन, और परिवहन के कार्य में आड़े आने पर खदान के मैनेजर को ट्रैक्टर वाहन चढ़ा कर मारने की धमकी भी दी गई है। उक्ताशय की शिकायत मुसामुंडी रेत खदान संचालित करने वाले खदान के मैनेजर शरद जूनघरे द्वारा थाने में की गई है गौरतलब है कि पंद्रह जून से वर्षाकाल में रेत खदाने पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी गई है और अब ऐसे में रेत माफिया नदियों से चोरी छिपे रेत निकालने की जुगत लगा रहे है चोरी की रेत का अवैध ढंग से परिवहन करने वाले वाहनों की धर पकड़ के लिए विभिन्न जगहों पर शासकीय खनिज जांच नाका स्थापित किए गए है। उन्हीं में से एक नाका बजाग रोड पर सैलबार ग्राम में लगाया गया है जहां पर इसी रास्ते से रेत का अवैध उत्खनन कर व ट्रैक्टर वाहन से परिवहन करने वाले लोगों ने उनके वाहन रोकने पर खदान के मैनेजर को ट्रैक्टर से कुचल कर जान से मारने तथा सैलवार में स्थित रेत जांच नाका को उखाड़ फेंकने की धमकी दी है थाने में की गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सैलवार ग्राम के नंद कुमार, गौतम व सतीश नामक व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए रेत खदान के मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी है और कहा है कि हमारे वाहन की जांच की तो जांच नाका उखाड़ कर फेक देंगे। भयभीत होकर मैनेजर ने थाने में तीनों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया है।