सिहोरा की सफाई व्यवस्था चरमराई, नगर परिषद की लापरवाही से बढ़ी जनता की परेशानी

सिहाेरा जबलपुर दर्पण । नगर परिषद सिहोरा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। शहर के विभिन्न वार्डों में कचरे के ढेर, गंदगी और जाम पड़ी नालियों ने नागरिकों की परेशानी बढ़ा दी है। सफाईकर्मियों की नियमित अनुपस्थिति और नगर परिषद द्वारा समय पर कार्रवाई न करने के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई दिनों से गलियों में झाड़ू तक नहीं लगी है और कचरा वाहन भी तय समय पर नहीं आ रहे हैं। नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। बारिश के दिनों में हालात और भी बिगड़ने की आशंका है।
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर उठे सवाल
नगर परिषद द्वारा लाख शिकायतों के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। वार्डवासियों ने जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। कई स्थानों पर दुर्गंध के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों में बीमारियों की आशंका बनी हुई है।
जल्द समाधान की मांग
स्थानीय सामाजिक संगठनों और रहवासियों ने नगर परिषद सिहोरा से तत्काल सफाई अभियान चलाने, नालियों की सफाई कराने और नियमित कचरा संग्रहण व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।



