बहन को ननिहाल से घर छोड़ने निकले थे दो भाई, रास्ते में मौत ने ले ली तीन जिंदगियाँ

सीधी जबलपुर दर्पण । जिले के ग्राम दुआरी में बुधवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक 12 वर्षीय बच्ची समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने तीन परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है।
जानकारी के अनुसार, धूपगढ़ गांव निवासी अजीत सिंह (22) और हीरालाल सिंह (24) अपनी फुफेरी बहन छोटी सिंह (12) को उसके ननिहाल से भरसेड़ी गांव छोड़ने के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी बाइक ग्राम दुआरी के पास पहुँची, सामने से आ रही एक अन्य बाइक से आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के तीन सवारों की जान चली गई।
दूसरी बाइक पर सवार डुहकुरिया गांव निवासी विजय बहादुर सिंह (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हीरालाल सिंह ने रीवा ले जाते समय और अजीत सिंह ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इस हादसे से धूपगढ़ और डुहकुरिया गांवों में गहरा शोक फैल गया है।
मासूम बहन ICU में भर्ती
दुर्घटना में घायल छोटी सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे पहले जिला अस्पताल सीधी लाया गया था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसे ICU में भर्ती किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की हालत नाजुक है और वह जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है।
दूसरी बाइक पर ये लोग थे सवार
दूसरी बाइक पर सवार नीरज सिंह, ईश्वर सिंह और विजय बहादुर सिंह कुसमी तहसील से जाति प्रमाण पत्र बनवाकर लौट रहे थे। इस हादसे में नीरज और ईश्वर भी घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद ईश्वर सिंह को छुट्टी दे दी गई है, जबकि नीरज का इलाज चल रहा है।



