आज एसडीएम कार्यालय चुरहट के सामने विशाल जन अधिकार आंदोलन

सीधी जबलपुर दर्पण । पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया की अगुवाई में आज को एसडीएम कार्यालय चुरहट के सामने “विशाल हक की हुंकार- जवाब दे सरकार” जन अधिकार आंदोलन होने जा रहा है। चुरहट विधानसभा में बिजली हो या पानी, सड़क हो या स्वास्थ्य, इन सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए चुरहट क्षेत्र की जनता तरस रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर भाजपा शासन की अव्यवस्थाओं और जन समस्याओं के खिलाफ आज सुबह 11 बजे चुरहट में करेंगे धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया है। यह सिर्फ विरोध नहीं, जनता के हक की लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी की ओर क्षेत्रीय जनता से बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई है।



