यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई, आरटीओ टीम ने की सघन जांच

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। कलेक्टर नेहा मारव्या के निर्देशानुसार जिले में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को यातायात विभाग द्वारा जिले के मुख्य मार्गों एवं बस स्टैंड क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस जांच अभियान के दौरान सवारी वाहनों की सीट संख्या, फिटनेस, दस्तावेजों की वैधता तथा अन्य सुरक्षा मानकों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 3,500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) सुरेन्द्र सिंह गौतम एवं सहित आरटीओ स्टाफ मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके व यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके।



