दर्जनों मवेशियों की हो चुकी है मौतें, कई ग्रामीण भी हो चूकें घायल, मावन जीवन के लिए खतरा

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। इस आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में नियम-निर्देशों की अवहेलना करना आमबात है, यहां नियम-निर्देश केवल कागजों तक ही सीमित रहते हैं। यही कारण है कि अब तक हाईटेंशन लाइट व अवैध रूप से बिना सुरक्षा व्यवस्था के लगे ट्रांसफ़ॉर्मर से दर्जनों मवेशियों की मौतें हो चुकी है, जबकि कई ग्रामीण भी चपेट में आने से घायल हो चुके हैं। मामला जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी से सामने आया है, जहां राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत आदिवासी इलाकों में करोड़ों रुपए खर्च करके लगाए गए लाइटों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले ही गांव के आदिवासी मोहल्ले में लाइट लगाने के लिए सर्वे किया गया, जहां हाईटेंशन लाइट व ट्रांसफ़ॉर्मर लगाने के लिए गांव के बाहर सर्वे किया गया, लेकिन प्रशासनिक सर्वे को धाता बताते हुए ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कम लागत लगाकर मकानों के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइटों को लगा दी। ठेकेदार की मनमानी ऐसी की एक ट्रांसफार्मर के पास प्राथमिक शाला होने से स्कूली बच्चे को खतरा है, तो दूसरे ट्रांसफ़ॉर्मर के पास घनी आबादी है, जहां से मानव जीवन को खतरा है। जर्जर खंभा, झूलती हाईटेंशन तारें कभी भी गिरने की सम्भावना है, लटकती हुई तार गिरने से बड़ी जनहानि कभी भी हो सकती है। मामले को लेकर कई बार अखबारों के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में आया गया, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।



