डिंडौरी जिले के नक्सल प्रभावित ग्रामों के लिए सुनहरा अवसर

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। सहायक पुलिस महानिदेशक (चयन/भर्ती), मुख्यालय भोपाल द्वारा विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती 2025 के अंतर्गत डिंडौरी जिले के चिन्हित नक्सल प्रभावित विकासखंडों के नक्सल प्रभावित ग्रामों के मूल निवासी युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। जो पिछले 10 वर्षों से लगातार जिले में निवासरत तथा चिन्हित ग्रामों के निवासी युवाओं को विशेष सहयोगी दस्ता पर भर्ती किया जाना है। नक्सल प्रभावित ग्रामों के मूल निवासी हेतु विशेष सहयोगी दस्ता के 25 पदों में भर्ती की कार्यवाही की जाना है। भर्ती प्रक्रिया जिले के विकासखंड बजाग, समनापुर एवं करंजिया के चिन्हित ग्रामों के मूल निवासियों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 से 07 अगस्त 2025 तक अपना आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, डिंडौरी में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है और इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन डिण्डौरी पुलिस वेबसाईटhttps://dindori.mppolice.gov.in या मध्यप्रदेश पुलिस की वेबसाईटwww.mppolice.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



