आमजन से संबंधित कार्यों में गंभीरता व पारदर्शिता लाने के सख्त निर्देश

डिंडौरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बजाग रामबाबू देवांगन ने तहसील कार्यालय बजाग में राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फार्मर आईडी, भू-राजस्व वसूली, डायवर्शन, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत स्वयं पंजीयन एवं सीमांकन कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में एसडीएम बजाग ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। साथ ही आमजन से संबंधित कार्यों में गंभीरता और पारदर्शिता बरतने के भी निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान संबंधितों को निर्देश देते हुए भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। बैठक में बजाग तहसील के समस्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



