विस्फोटक लाइसेंस की वैधता, हवा-पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं जरूरी

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले में संचालित पेट्रोल पंपों की जांच सतत जारी है, इसी क्रम में अब तक कुल 07 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया गया। जानकारी अनुसार कलेक्टर नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में जिले भर में संचालित पेट्रोल पंपों की जांच हेतु गठित टीम द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत अब तक जिले के 07 पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया जा चुका है।। जांच के दौरान पेट्रोल पंपों के भूमिगत टैंकों में पानी के रिसाव की जांच की गई तथा पानी मिश्रण परीक्षण किया गया। इसके साथ ही पंप पर लगे अग्निशामक यंत्रों की स्थिति, विस्फोटक लाइसेंस की वैधता, हवा-पानी एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं, साफ-सफाई की व्यवस्था तथा डीजल-पेट्रोल की दैनिक डेंसिटी जांच, स्टॉक संग्रहण और 5 लीटर माप जार से डिलीवरी की सटीकता का भी परीक्षण किया गया। जांच में किसी भी पेट्रोल पंप पर पानी की मिलावट नहीं पाई गई है, जो उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। कलेक्टर के निर्देशन में जिले के शेष पेट्रोल पंपों का निरीक्षण भी नियमानुसार जारी रहेगा।



