नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत संस्थान ने किया कार्यक्रम का आयोजन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत संस्थान ने कार्यक्रम का आयोजन किया। बताया गया कि
दिव्या ज्योति सोशल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से संचालित शिवनील नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के तत्वावधान में माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव के आह्वान पर चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत एक भव्य जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य महाविद्यालय डिंडोरी में किया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक, सामाजिक न्याय विभाग के मार्गदर्शन में विभिन्न विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। जिनमें प्रमुख रूप से टीआई नागपुरिया, सूबेदार कुंवर सिंह, बच्चू नाथ चौहान, रितु सेन, तथा महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश तोमर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीआई नागपुरिया द्वारा समाज में नशे के प्रसार और उसे रोकने हेतु रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि नशामुक्ति की पहल छोटे स्तर से शुरू होनी चाहिए ताकि स्थायी परिवर्तन संभव हो सके। वहीं सूबेदार कुंवर सिंह ने जिले में शिवनिल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी नागरिकों से अपील की कि वे नशा मुक्त जीवन अपनाने हेतु इन केंद्रों से जुड़ने को कहा गया। इसी तरह अपने वक्तव्य में बच्चू नाथ चौहान ने नशा की परिभाषा, उसके प्रकार तथा नशा मुक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली और नियमों की जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि आवश्यकता होने पर केंद्र से संपर्क अवश्य करें। अपने संबोधन में रितु सेन ने पियर एजुकेटर की जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार प्रशिक्षित युवाओं द्वारा स्कूली व कॉलेज विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। अंत में प्राचार्य राजेश तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहकर समाज के उत्थान में योगदान देने की बात कही। बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान लगभग 375 छात्र-छात्राएं एवं एकलव्य महाविद्यालय के शिक्षकगण मौजूद रहे। मौजूद सभी ने नशा मुक्ति की शपथ ली और अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया गया।



