नेटवर्किंग समस्या से उपभोक्ता परेशान, आधा प्रतिशत डाटा भी नहीं कर पाते इस्तेमाल

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। आदिवासी बाहुल्य जिला में नेटवर्किंग समस्या तो आम बात है, यहां के कई ग्रामीण इलाकों में तो आज भी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं है, विकास से कोसों दूर ग्रामीण लोग आज भी अपनी आजीविका के साधन तलाश रहे हैं। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में कई महीनों से जिओ का नेटवर्क खराब चल रहा है, जिससे डिंडोरी की जनता बहुत परेशान है। बताया जा रहा है कि शिकायत करने पर भी जिम्मेदारों द्वारा कोई सुधार नहीं किया जा रहा, आखिरकार भोली भाली जनता शिकायत करें तो किस से करें, कोई सुनने को तैयार ही नहीं, कुछ शिकायतें होने के बावजूद भी सुधार कार्य नहीं हो रहे। एक तरफ उपभोक्ता अपने मोबाइल में महंगे रिचार्ज करवाते हैं, वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ता आधा प्रतिशत भी डाटा का उपयोग नहीं कर पाते। समस्या एसी की ना तो वॉयस कॉल में अच्छे से बात हो पा रहे और ना ही अच्छी मोबाइल डाटा चल पा रहे। मोबाइल डाटा कभी-कभी तो पूरा-पूरा बेस्ट हो जाता है या कहें कि हमारा डाटा कहीं और चला जा रहा या कोई डाटा को ट्रांसफर कर पा रहा है, यह बड़ा सवाल है। ऐसे समझें कि ग्राहक का मोबाइल 2GB प्रतिदिन का प्लान है, तो एक दिन में 1GB चलने के बाद मोबाइल का डाटा अच्छे से चलता नहीं है, यह डाटा आखिर में जा कहां रहा है। जिला मुख्यालय में नेटवर्किंग साइट्स को समझा जाए तो जिओ टावर के हिसाब से उनकी उपभोक्ता उतनी नहीं है, जिससे नेटवर्किंग साइट चलना बंद हो जाए। उपभोक्ताओं कि मानें तो जिओ की नेटवर्किंग सुविधा जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में कम है, जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।



