शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र की भव्य जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक के कराए गए आयोजन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। पिछले दिनों दिव्या ज्योति सोशल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से संचालित शिवनिल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के तत्वावधान में उपसंचालक सामाजिक न्याय के मार्गदर्शन में एक भव्य नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, पुलिस बल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई इस रैली ने नगरवासियों का ध्यान आकर्षित किया और नशा मुक्ति का सशक्त संदेश भी दिया गया। इसके पश्चात रानी अवंतीबाई चौक पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसमें युवाओं ने नशे के दुष्परिणामों को दर्शाते हुए समाज को जागरूक करने का कार्य किया। नुक्कड़ नाटक में जनमानस की सक्रिय भागीदारी देखी गई। इस आयोजन में शिवनिल नशा मुक्ति केंद्र से शिवा पॉल, रितु सेन, अजय ठाकुर, बच्चू नाथ चौहान, देवराज कछवाहा उपस्थित रहे। साथ ही कोतवाली टीआई श्री नागपुरिया, सूबेदार कुंवर सिंह, पुलिस बल, आरटीओ स्टाफ, स्कूल स्टाफ एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस में नशे के खिलाफ चेतना जागृत करना और नशा मुक्त समाज की स्थापना हेतु जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है।



