राजस्व न्यायालय एवं गैर न्यायालीय व्यवस्था पर एसडीएम ने दी जानकारी

जबलपुर दर्पण सिहोरा । मध्यप्रदेश शासन प्रमुख सचिव राजस्व विभाग के निर्देशों के तहत राजस्व न्यायालीन कार्य एवं गैर न्यायालीन कार्यों के लिए पृथक पृथक राजस्व अधिकारियों की पदस्थापना एवं पूर्ण कालिक राजस्व न्यायालय का दिनांक 22 जुलाई 2025 से शुभारंभ माननीय विधायक संतोष बरकड़े के मुख्य आतिथ्य में व जनपद अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे की उपस्थिति में किया गया। इस व्यवस्था का व्यापक प्रचार प्रचार की दृष्टि से तहसील कार्यालय परिसर सिहोरा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर एसडीएम सिहोरा पुष्पेन्द्र अहाके, एवं तहसीलदार सिहोरा श्रीमती रूपेश्वरी कुंजाम द्वारा राजस्व न्यायालीन एवं गैर न्यायालीन व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी । इस व्यवस्था के तहत तहसीलदार/ नायब तहसीलदार जो राजस्व न्यायालय का कार्य संपादित कर रहे हैं। वे सभी अनिवार्यत: प्रातः 10:00 बजे से शायं 6:00 बजे तक राजस्व न्यायालय का कार्य नियमित रूप से करेंगे । इस अवसर पर राजस्व विभाग नायब तहसीलदार जगभान सिंह सिहोरा सहित समस्त अधिकारी/ कर्मचारी सिहोरा अधिवक्ता संघ के सदस्य एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन किसान व पक्षकार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर समय सीमा में लगे प्रकरणों का निराकरण किया गया।



