राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के तहत सितंबर माह भर शिविर होंगे क्रियान्वित

बालाघाट जबलपुर दर्पण । राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान का प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 01 अगस्त से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए स्वयं सेवी संस्था दादा वीरेन्द्र पूरी (देवजी नेत्रालय) संस्थान जोतपुर तिलवाराघाट जबलपुर के सहयोग से जिले के सिविल अस्पताल एवं सामू.स्वास्थ्य केंद्रों में नेत्र रोग के निदान के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. परेश उपलव ने बताया कि जिले की प्रत्येक सीएचओ अपने कार्यक्षेत्र-आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नेत्र की बीमारियों के मरीजों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करेगी। साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को 1000 की आबादी पर सात मोतियाबिंद की दर से ऑपरेशन लक्ष्य निर्धारित कर प्रतिमाह लगने वाले ब्लॉक स्तरीय शिविर में मोतियाबिंद मरीजो को भेजना सुनिश्चित करेंगी।
राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान के तहत कस्तूरा युति भवन सुभाष चौक बालाघाट में प्रतिदिन केवल मरीजो की स्क्रीनिंग एवं पंजीयन के लिए शिविर होगा। इसके अतिरिक्त सिविल अस्पताल बैहर एवं सा. स्वा. केंद्र बिरसा में 01, 15 व 29 सितंबर को, सामू.स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा एवं लामता में 02, 16 व 30 सितंबर को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी व रामपायली में 03 ,17 व 24 सितंबर को, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में 04, 18 व 25 सितंबर को, सिविल अस्पताल वारासिवनी एवं सा. स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा में 08, 22 व 26 सितंबर को, सिविल अस्पताल लांजी और सामुदायिक केंद्र किरनापुर में 09, 23 एवं 30 सितंबर को शिविर आयोजित किया जाएगा।



