टीएल बैठक में अधिकारियों को दिये गये निर्देश

बालाघाट जबलपुर दर्पण । 25 अगस्त को अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे की अध्यक्षता में समय सीमा टीएल बैठक का आयोजन किया गया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल, एसडीएम गोपाल सोनी, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कौरव एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री धुर्वे ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों का तत्परता के साथ निराकरण करें। शिकायतकर्त्ता से मोबाईल पर चर्चा कर शिकायत को संतुष्टि के साथ निराकरण किया जाये। सभी विभाग अपनी ग्रेडिंग में सुधार करें और जिले को टाप-5 में लाने का प्रयास करें। उन्होंने सीएम मानिट, सीएम आफिस से प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में उप संचालक कृषि श्री फूलसिंह मालवीय ने बताया कि बालाघाट जिले में किसानों के लिए यूरिया का पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर लिया गया है और किसानों को इसका विक्रय किया जा रहा है। वर्तमान में बालाघाट जिले में 03 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। अब जिले में उर्वरक की कमी की कोई समस्या नहीं है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री धुर्वे ने बताया कि जिले में अनुकम्पा नियुक्ति के 08 प्रकरण शेष है। चतुर्थ श्रेणी भृत्य के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए संबंधित विभाग प्रस्ताव भेज सकते हैं। बैठक में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री अमित कुमार ने बताया कि वारासिवनी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम अंसेरा एवं बैहर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम भंडेरी में विद्युत उपकेन्द्र निर्माण के लिए जमीन का आबंटन किये जाने की आवश्याकता है। इस पर वारासिवनी एवं बैहर एसडीएम को विद्युत उपकेन्द्र निर्माण के लिए जमीन आबंटन की कार्यवाही करने कहा गया।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय बालाघाट के विद्युत केन्द्र में ट्रांसफार्मर एवं अन्य जरूरी सामग्री लगाकर सुधार कार्य कराया जाना बहुत जरूरी है। शीघ्र ही यह कार्य नहीं होने पर जिला चिकित्सालय की बिजली आपूर्ति में व्यावधान आ सकता है। इस पर अधीक्षण यंत्री श्री अमित कुमार ने कहा कि जिला चिकित्सालय के विद्युत संबंधी कार्य शीघ्र करा दिये जायेंगें।



