खबर का असर हुआ रहवासियों को मिली राहत

गोटेगांव जबलपुर दर्पण । गोटेगांव नगर के रेवा नगर कॉलोनी में विगत कई दिनों से कच्चे रास्ते के कारण कॉलोनी वासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इस मुददे को हमारे संवाददाता ने प्रमुखता से उठाया और जबलपुर दर्पण संवाददाता की खबर का असर हुआ मामला नगर पालिका अध्यक्ष के संज्ञान में आने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम जितेंद्र ठाकुर के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कीचड वाली जगह मुरम डस्ट डालकर आवागमन हेतु रास्ता बनाया गया साथी ही अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रास्ते का टेंडर हो चुका है बारिश की वजह से काम रुका हुआ है बरसात के तुरंत बाद जल्दी यह निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस मामले में कार्रवाई होने पर रहवासियों ने नगर पालिका को धन्यवाद दिया ।



