गांव में आए दिन बंद रहती है नल जल योजना से पानी की सप्लाई

निर्माण कार्य के छः महीने बाद ही दर्जनों पाइप क्षतिग्रस्त।

डिंडोरी/शाहपुर दर्पण। वैसे तो जिलेभर में नल जल योजना के तहत गांव में हर दिन पानी की सप्लाई नहीं की जाती, आए दिन क्षेत्र के अधिकतर गांवों में पानी की सप्लाई बंद रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। ताजा मामला जिले की जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़िया कला गांव में सामने आया है। ग्रामीणों की माने तो 6 महीने पूर्व गांव में नल जल कनेक्शन दिया गया और पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। लेकिन निर्माण कार्य के बाद से ही पानी सप्लाई करने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है, जिस कारण गांव में पानी की सप्लाई आए दिन बंद रहती है, लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। आरोप लगाया गया कि निर्माण कार्य के दौरान घटिया किस्म के पाइपों को जमीन के अंदर बिछा दिया गया, जिससे आए दिन लगाए गए पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, लोगों ने जल्द ही पाइपलाइन मरम्मत कार्य करवाकर पानी की सप्लाई शुरू करवाए जाने की मांग की गई है।

निर्माण कार्य के दौरान घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप। जिले के ग्राम पंचायत मुड़िया कला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पेयजल योजना का संचालन 6 महीने ही हुए हैं, लेकिन 6 महीनों के अंदर दर्जनों बार पानी की सप्लाई बंद हो चुकी हैं। बताया गया कि पाइप लाइन अधिकृत, स्टार्टर का जल जाना इत्यादि समस्या की समस्या आए दिन बनी रहती है। आरोप लगाया गया कि निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग किया गया एवं सस्ती किस्म की सामानों को लगाकर की विभाग के आला अधिकारियों की सांठगांठ से लाखों रुपए का बंटाधार कर दिया गया। जिसका खामियाजा आज ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के बाद से ही दोबारा गांव तक नहीं आया जबकि शासन के द्वारा ठेकेदार को दो साल तक फ्री पानी वितरण करते हुए रखरखाव करने आदि के लिए भुगतान भी कर किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने मोटी कमीशन ठेकेदार से ले रखा है ,जिसके कारण ठेकेदार अपनी मनमानी करने पर आतुर है। ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने पर ठेकेदार द्वारा कहा जाता है, दोबारा मरम्मत कराने की जिम्मेदारी मेरी नहीं है वही प्रशासनिक स्तर पर भी संतोषजनक जवाब अधिकारियों द्वारा नहीं दिए जा रहे, जिससे पिछले 15 दिनों से नल-जल योजना गांव में बंद पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से बंद पड़ी नल-जल योजना को जल्द चालू करवाए जाने की मांग की गई है।



